The great Tendulkar had aggregated 21331 runs with 66 hundreds after 482 international innings at an average of 49.03, the same number played by Kohli in his career. This means that Kohli has a lead of 4 hundreds over Tendulkar at similar junctures in their career. Kohli has scored 22818 runs in 482 innings at an average of 55.78 with 70 international hundreds so far. India has won 48 of the 70 matches in which Kohli has recorded a hundred (68.57%) and lost just 14.
Sachin Tendulkar के रिटायरमेंट के बाद से विराट कोहली की तुलना कोहली से होती रही है. क्योंकि Kohli इसके बाद भारत की बल्लेबाजी के मुख्य स्तंभ बन गए. और लगातार India को मैच जिताते रहे. बहुत कम समय में ही Virat Kohli ने वो हासिल कर लिया. जिसे हासिल करने में Sachin को वक्त लगा था. कई साल लगे थे. अब Virat Kohli मॉडर्न डे क्रिकेट के बहुत बड़े बल्लेबाज बन गए हैं. Virat Kohli ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो बड़े से बड़े बल्लेबाज आने वाले समय में नहीं कर पाएंगे. Sachin के हर रिकॉर्ड को तोड़ते गए. पर इसका मतलब ये नहीं कि जो स्टेटस Sachin को मिला है.
#SachinTendulkar #ViratKohli #TeamIndia